UP NEWS : मजदूर के बेटा-बेटी का एक साथ चयन,बने पुलिस अफसर,वर्दी में देख गर्व से जी उठा पिता बलवीर

UP NEWS : मजदूर के बेटा-बेटी का एक साथ चयन,बने पुलिस अफसर,वर्दी में देख गर्व से जी उठा पिता बलवीर

उत्तर प्रदेश आगरा की दलित बस्ती के रहने वाले बलवीर ने कभी स्कूल नहीं देखा, लेकिन उन्होंने ये ठान लिया था कि वे अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाएंगे। इसके लिए चाहे दिन-रात मजदूरी करनी पड़े। मगर बच्चों की पढ़ाई में कोई अड़चन नहीं आने देंगे। इसी सोच के साथ बलवीर ने अपने बच्चों को पढ़ाया था। जब उसकी बेटी और बेटा वर्दी पहनकर मुहल्ले में आए तो सबकी निगाहें दोनों पुलिस अधिकारियों पर थीं, लेकिन बलवीर मोहल्ले के उन सभी लोगों को देखकर गर्व महसूस कर रहे जो कभी उसकी मुफलसी पर हंसते थे।

शाहगंज के बारहखंबा की दलित बस्ती के छोटे से मकान में बलवीर सिंह रहते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है। बलवीर सिंह ने बताया कि वह टोरंट पावर कंपनी के लिए काम करने वाली ठेका कंपनी में दिहाड़ी मजदूर है। वह विद्युत केबिलों के लिए जमीन खोदने का काम करता है। इस काम के लिए उन्हेंं प्रतिदिन 200 रुपये दिहाड़ी मिलती है। इतने पैसे में उनका घर तो तंगहाली में चल जाता था, लेकिन बच्चों की पढ़ाई मुश्किल थी। इसलिए उसने ओवरटाइम करना शुरू कर दिया था। उसने अपने तीनों बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई।

बेटा-बेटी का एक साथ हुआ चयन
बलवीर सिंह ने बेटी सिमरन कमलेश ने आगरा कालेज से एमएससी की पढ़ाई की। इसके बाद बीटीसी की है। सिमरन साइंस, मैथ की स्टूडेंट रही है। इसलिए वह सीजीएल की परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन पिता के कहने पर उसने यूपी पुलिस का फॉर्म भर दिया। पहले ही अटेप्ट में सिमरन का चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया। उसके साथ उसके भाई शिशांक कमलेश का भी चयन हो गया। शिशांक ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई जीआईसी से की है। इसके बाद उसने आरबीएस के इंजीनियरिंग कालेज बिचपुरी से बीटेक की। शिशांक सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे थे। मगर उनका अब यूपी पुलिस के एसआई के पद पर सिलेक्शन हो गया है।

वर्दी में देख भावुक हो गए बलवीर
बलवीर ने बताया कि वह साधारण व्यक्ति हैं। उन्होंने कभी किसी पुलिस वाले से आंखे नहीं मिलाई हैं, लेकिन आज बेटा और बेटी को पुलिस अधिकारी की वर्दी में देखकर उसे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। मैंने जो सपना देखा था कि मेरे बच्चों ने पूरा किया है। दोनों बच्चों ने जब बलवीर को वर्दी में सैल्यूट किया तो वे भावुक हो उठे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update