Vivo का यह माडल हो रहा जल्द ही भारत में लांच जिसके धमाकेदार फीचर देख आप हैरान हो जायेंगे

तकनीक – Vivo Y21A को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही इसे वीवो इंडिया वेबसाइट पर देखा गया था। इस नए वीवो फोन को डुअल रियर कैमरा सेअट और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है। भारतीय बाजार में Vivo Y21A का मुकाबला Redmi Note 10, Poco M3, और Infinix Note 11S से रहेगा।

Vivo Y21A के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। इसे डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री वीवो इंडिया ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर के जरिए की जा रही है।
Vivo Y21A के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y21A में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update