VLC Media क्यूँ हुआ भारत में बैन, क्या चीन की वजह से ऐसा हुआ ? पढ़िए पूरी खबर….
VLC Player Banned: क्या भारत में VLC Media Player बैन हो गया है? पिछले कुछ दिनों से बहुत से लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं. पॉपुलर मीडिया प्लेयर्स में से एक VLC Media Player की वेबसाइट और डाउनलोड लिंक को बैन कर दिया गया हैl
आप इस मीडिया प्लेयर की वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर सकते हैं. ना ही आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी वजह साफ नहीं है, लेकिन कुछ वक्त पहले ही इसका चीनी कनेक्शन सामने आया था.
VLC Media Player सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि फिलिंग है. एक बड़ी आबादी लंबे समय तक इस वीडियो प्लेयर का इस्तेमाल करती आई है. हालांकि, अब आप इसे यूज नहीं कर सकेंगे. वीडियो प्लेयर सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर VLC Media Player भारत में बैन हो गया है. मगर ये घटना आज नहीं हुई है ।