अब राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय निर्मल चौधरी आगे: उदयपुर सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में भी ABVP आगे

जानिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के महिपाल गोदारा ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही यहां पूरे पैनल पर ABVP का कब्जा हो गया है। वहीं सीकर में लेफ्ट विंग की स्टूडेंट यूनियन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया( एसएफआई) ने पूरे पैनल पर कब्जा कर लिया है।
जानिए राजस्थान यूनिवर्सिटी में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI की बागी उम्मीदवार निहारिका जोरवाल से आगे चल रहे हैं। एनएसयूआई और एबीवीपी तीसरे और चौथे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं उदयपुर की सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के सभी पदों पर एबीवीपी आगे चल रही है।
भरतपुर में (ABVP )का कब्जा बरकरार
भरतपुर में महाराज सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के हितेश फौजदार को विजयी घोषित किया गया है। उन्होंने एनएसयूआई के पुष्पेंद्र व निर्दलीय राहुल शर्मा को हराया। भरतपुर में कुल 207 वोट डाले गए थे। जिसमें से 83 वोट हितेश को मिले। दूसरे नंबर पर निर्दलीय राहुल रहे जिन्हें 80 वोट मिले। तीसरे नंबर पर एनएसयूआई के पुष्पेंद्र कुमार रहे जिन्हें 44 वोट मिले। हितेश व राहुल के बीच जीत का अंतर महज 3 वोट रहा। इसीलिए राहुल ने रीकाउंटिंग कराई। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का ही कब्जा था।
अलवर में निर्दलीय सुभाष गुर्जर जीते
अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी में सबसे पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र गुर्जर को विजेता घोषित किया गया है। यहां एबीवीपी और एनएसयूआई ने कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था। यहां सिर्फ 131 वोट थे। सुभाष गुर्जर 8 वोटों से जीते हैं।