किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? जिसके तहत सरकार देती है 6000 रुपये!

 किसान सम्मान निधि —
मोदी सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। इसके माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है। इस तरह एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों के खातों में भेजे जाते हैं। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। मोदी सरकार की इस मदद से बहुत सारे किसानों को फायदा पहुंचता है। इस योजना के अभी करीब 11.74 करोड़ लाभार्थी हैं।

PM किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन करा सकते हैं। किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, नहीं तो ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए…

  • https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर जाएं।
  • ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार नंबर डालना होगा। साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा।
  • आपके सामने जो फॉर्म आएगा, उसमें आपको अपनी पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भी भरनी होगी।
  • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 
  • किसान पीएम किसान हेल्पलाइन से भी जानकारी ले सकते हैं और कोई समस्या हो ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।
  • वक्त के साथ इस स्कीम में कुछ बदलाव भी हुए हैं, जैसे कि आधार नंबर अनिवार्य किया जा चुका है और अब उन्हीं किसानों को वित्तीय मदद मिलेगी जिनके नाम पर खेत होगा। यानी अब पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, हालांकि इसका प्रभाव योजना से जुड़े पुराने लाभार्थियों पर नहीं पड़ेगा। पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों में से कई किसान ऐसे हैं, जो हर लिहाज से पात्र हैं लेकिन फिर भी उनके खाते में किस्त नहीं पहुंची है। इसकी वजह कुछ चूक हो सकती हैं, जो जानबूझकर नहीं की गईं लेकिन फायदा पाने में आड़े आ रही हैं।
  • किसान रिकॉर्ड में सुधार या तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करा सकते हैं। या फिर पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर इसके बाद ‘फार्मर्स’ कॉर्नर में ‘बेनेफिशियरी स्‍टेटस’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं। आधार दर्ज नहीं है तो उसे दर्ज करें, गलत है तो सही आधार नंबर डालें। इसी तरह अगर कोई अन्य डिटेल गलत है तो उसमें सुधार करें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें। अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं।
  • किसान रिकॉर्ड में सुधार या तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर करा सकते हैं। या फिर पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर इसके बाद ‘फार्मर्स’ कॉर्नर में ‘बेनेफिशियरी स्‍टेटस’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं। आधार दर्ज नहीं है तो उसे दर्ज करें, गलत है तो सही आधार नंबर डालें। इसी तरह अगर कोई अन्य डिटेल गलत है तो उसमें सुधार करें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें। अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update