कोतवाली परिसर में नवनिर्मित महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन पूजन व भंडारे का आयोजन
कोतवाली परिसर में नवनिर्मित महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन पूजन व भंडारे का आयोजन:
स्थानीय लोंगो व पुलिस प्रशासन के सहयोग से तैयार हुआ शानदार मंदिर:
कोतवाली परिसर में भंडारे में भक्तों की उमडी भीड़:
मछलीशहर (जौनपुर) 6 मई स्थानीय थाना परिसर मे नव निर्मित मंदिर में शुक्रवार को भगवान शिव, हनुमान व राधा-कृष्ण मूर्तियों की हवन-पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्थानीय नगर के कोतवाली परिसर में स्थानीय लोगो, नगरवासियों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से नव निर्मित मंदिर में शुक्रवार को भगवान शिव, हनुमान व राधा-कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हवन-पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान जुटे भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जयकारा से आसपास का क्षेत्र आस्था व भक्ति के माहौल में डूब गया।भगवान शिव, बजरंगबली व राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने परिवार सहित विद्वान ब्राह्मणो के देखरेख मे पूजन-अर्चन कर किया। इस आयोजन में जौनपुर पत्रकार संघ तहसील इकाई मछलीशहर के अध्यक्ष आर पी सिंह, महामंत्री अनिल कुमार पांडेय,डा. चन्द्र प्रकाश मिश्रा,अभिषेक सिंह, नगर के व्यवसाई व भाजपा नेता राकेश जायसवाल, रोशन दूबे, शिशिर गुप्ता, हरिओम गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। विशाल भंडारे में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से हजारों से भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।