खांसी में दिख ये लक्षण फेफड़ों कैंसर का संकेत, इसका उपाय

कैंसर के नए मामलों में अकेले फेफड़ों के कैंसर का अनुपात 6.9 प्रतिशत है, जो कि धूम्रपान और प्रदूषण की वजह से होता है. कैंसर के शुरुआत का शुरुआती इलाज डॉ से करवाए
खासी कैंसर से बचाव रखे
जानिए फेफड़ों के कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है. खासतौर से शहरों में रहने वाले लोग इसका शिकार हो रहे हैं. कैंसर के नए मामलों में अकेले फेफड़ों के कैंसरका अनुपात 6.9 प्रतिशत है, जो कि धूम्रपान और प्रदूषण की वजह से होता है.
अगर शुरुआती स्टेज पर कैंसर का इलाज इंसान की जान बचा सकता है,दरासल समस्या यही है कि.शुरुआती इलाज इंसान को मौत के मुंह में जाने से बचा सकता है, लेकिन समस्या यही है अगर आप को फेफड़ों के कैंसर को डिटेक्ट करना मुश्किल होता है.