जानें क्यों नहीं पहुंचे 8 विधायक दिल्ली एएपी विधायक दल की बैठक खत्म
दिल्ली में सियासी हलचल के बीच आम आदमी पार्टी के सभी विधायक संपर्क में आ गए है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर आयोजित आप विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है.
बैठक में पार्टी के 54 विधायक पहुंचे. वहीं 7 विधायक दिल्ली के बाहर हैं और सतेंद्र जैन जेल में है. मनीष सिसोदिया हिमाचल में और राम निवास गोयल अमेरिका में हैं. वहीं विनय कुमार और शिवचरण गोयल राजस्थान में है. वहीं गुलाब सिंह और मुकेश अहलावत गुजरात में मौजूद है. वहीं दिनेश मोहनिया भी दिल्ली से बाहर हैं.
आप को बता दे कि पार्टी ने बुधवार को बीजेपी पर 20 करोड़ रुपये में विधायक खरीदने और धमकाने का आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी को आशंका है कि कहीं भाजपा उनके विधायक ना तोड़ ले, इसलिए कल शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ था कि सभी विधायकों को बुलाया जाए.