जौनपुर।जलालपुर प्रधानपुर में त्रिस्तरीय समिति का गठन सम्पन्न

प्रधानपुर में त्रिस्तरीय समिति का गठन सम्पन्न
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- विकास खण्ड के प्रधानपुर गाँव के प्रधान रामलाल मौर्य की प्रधानी 95 जी वन के तहत निरस्तीकरण के बाद त्रिस्तरीय समिति के सदस्यों के गठन हेतु तीसरी बैठक में आपसी सहमति से आशुतोष सिंह राना के तरफ दो सदस्य जिसमें तारा सिंह तथा स्वयं आशुतोष सिंह राना तथा रामलाल की तरफ एक सदस्य का गठन हुआ ।
बैठक में दोनों पक्ष की तरफ सात – सात सदस्य बराबर थे । तब गठन में नामित अधिकारी एडीओ पंचायत मुमताज अहमद तथा ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सिंह ने दोनों पक्ष की तरफ से एक एक सदस्य का नाम सभी सदस्यों की सहमति से लिया ।
फिर तीसरे सदस्य के लिए शैक्षणिक एवं वरिष्ठता के आधार पर तारा सिंह का सर्व सम्मति से गठन किया गया । अब त्रिस्तरीय समिति के गठन में अध्यक्ष पद भी आशुतोष सिंह राना के पक्ष में जाएगा ।
और ग्रामपंचायत में हुए विकास कार्यों का भुगतान अध्यक्ष के डोंगल से ही होगा । सुरक्षा के मद्देनजर ब्लॉक पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही ।