जौनपुर।पथ संचलन शोभायात्रा नगर जूनियर हाईस्कूल रामपुर के प्रांगण से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल रामपुर में समाप्त हुआ

रामपुर।शनिवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवसर विक्रमी संवत 2079 हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रह्मदेव उपाध्याय के नेतृत्व में रामपुर खंड के पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों द्वारा रामपुर नगर में पथ संचलन का कार्यक्रम हुआ
पथ संचलन शोभायात्रा नगर जूनियर हाईस्कूल रामपुर के प्रांगण से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल रामपुर में समाप्त हुआ
संचलन समारोह के अवसर पर संघ के अधिकारियों द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए देश और समाज के उत्थान के लिए हिंदू संस्कृति की रक्षा और विस्तार पर जोर देते हुए सशक्त भारत के निर्माण का आवाहन किया गया
इस अवसर पर नगर भ्रमण के समय जगह-जगह नगर वासियों द्वारा फूलों की वर्षाकर स्वयं सेवकों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में शरद उपाध्याय, श्यामधर मिश्रा, शिवशंकर गुप्ता, अशोक दुबे, विनोद जायसवाल, छेदीलाल जायसवाल, महेंद्र जायसवाल,निरंजन उपाध्याय,संजय दुबे, आद्याप्रसाद गिरी, गुलाब पाठक, मनोज कुमार पांडेय, अभिषेक सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह पटेल, सुजीत गुप्ता, हिप्पी जायसवाल, रोहित यादव, कमलेश पांडेय सोनकर, धीरज सिंह, नाजा दुबे,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।