मुंगराबादशाहपुर – न्यू शक्ति कॉलेज के मेधावी छात्र,छात्राओं को किया गया सम्मानित
शिक्षित, स्वस्थ व आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित हों बेटियां- सदानंद राय
आधुनिक युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी :- आलोक गुप्ता
विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर ।कस्बे में स्थित न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के सभागार में पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कामन टेस्ट कम्पटीशन (सीटीसी ) व डेमो इंटरव्यू मे प्रथम,द्वितीय व तृतीय अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।कम्पटीशन में सुमित प्रथम, हिना रियाज व श्रेया यादव द्वितीय, हर्ष साहू व आदित्य बिंद तृतीय को मुख्य अतिथि सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी सदानंद राय ने संयुक्त रुप से स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर थाना प्रभारी सदानंद राय ने कहा कि बेटियों को शिक्षित होने के साथ ही स्वस्थ एवं आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित भी होना होगा इससे वह अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सभी समस्याओं को आसानी से पार कर लेंगी बेटियां शिक्षित, स्वावलंबी, जागरूक व आत्मनिर्भर बने और शिक्षित होकर बेटियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही आत्मनिर्भर बनकर अपनी सुरक्षा भी स्वयं कर सकेंगी। डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में स्कूली शिक्षा के अलावा कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत ही आवश्यक है आज का जो आधुनिक युग चल रहा है उसमें छोटे से लेकर बड़ा से बड़ा कार्य बिना कंप्यूटर की मदद से नहीं किया जा सकता है ऐसी स्थिति में बिना कंप्यूटर के ज्ञान के हर प्रकार की शिक्षा बेकार साबित होगी।संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह ने मुख्य अतिथि डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी सदानंद राय, पत्रकार फहीम अंसारी, विनय सिंह (पिंटू) एडवोकेट नीरज तिवारी, समाजसेवी गोपाल चौरसिया शिक्षक विमल प्रताप सिंह व प्रधान चंद शेखर तिवारी को अंगवस्त्रम, शील्ड व प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया।कम्पटीशन में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में विपुल शर्मा, सुमित,, अभिषेक, साक्षी, दीपिका, अर्पित व प्रिया को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत सिंह तथा संचालन संस्था डायरेक्टर राजन सिंह ने किया।