पहली बार किसी कंपनी ने 4 ट्रांसजेंडर को दी ये जिम्मेदारी… Read Now

छत्तीसगढ़ – कोरबा जिले से अच्छी खबर है। यहां चार ट्रांसजेंडर को भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) में रोजगार मिला है। दरअसल, ट्रांसजेंडर की पृष्ठभूमि, समुदाय की सामाजिक स्थिति, मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं समाधान विषय पर बालको लर्निंग सेंटर में कार्यशाला आयोजित की गई थी. इसमें BALCO के सीईओ-डायरेक्टर अभिजीत पति ने ट्रांसजेंडर को जॉइनिंग किट सौंपी।

गौरतलब है कि BALCO छत्तीसगढ़ राज्य का पहला तथा देश के उन गिने-चुने औद्योगिक संगठनों में शामिल हो गया है जहां थर्ड जेंडर नागरिक अपने करियर की शुरुआत करेंगे। ये नागरिक एम.एस. गियर इंडिया लिमिटेड, मुंबई के अधीन फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की सदस्य और छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्य विद्या राजपूत ने बताया कि थर्ड जेंडर भगत भवानी राठिया, रूपा कुर्रे, कनिष्का सोना तथा रानू सिंह बालको परिवार के सदस्य बने।

पुलिस विभाग भी देगा JOB

राजपूत ने कहा कि बालको छत्तीसगढ़ राज्य की पहली ऐसी औद्योगिक इकाई बन गई है जहां किसी भी तरह के लैंगिक भेदभाव के परे नागरिकों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने पुलिस विभाग में 13 थर्ड जेंडर नागरिकों को कॉन्सटेबल के तौर पर सेवा का मौका दिया है। बालको तथा राज्य शासन की पहल देश में ऐतिहासिक बदलाव का संकेत हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update