पिता ने बेटी की हत्या कर नाले में फेंका ; मिस्ड काल से शुरू प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत,पढ़े पुरी खबर
युवती के पिता ने बेटी के प्रेम संबंधों के चलते उसकी हत्या की
और उसके सर को काटकर नाले में बहा
जानिए लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मिली युवती की सर कटी लाश की गुत्थी आज पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता को गिरफ्तार किया है।
कि युवती के पिता ने बेटी के प्रेम संबंधों के चलते उसकी हत्या की और उसके सर को काटकर नाले में बहा दिया। पुलिस नाले से सिर को बरामद करने का प्रयास कर रही है। मृतक युवती का नाम शाहिना था
उसके पिता का नाम शाहिद।मिस्ड काल से शुरू प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, पिता ने बेटी की हत्या कर नाले में फेंका सर
मेरठ में सनसनी बनी युवती की सिरकटी लाश की पहेली पुलिस ने सुलझा ली है। मेरठ क्राइम ब्रांच और थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मिलकर हत्या का राजफाश कर दिया। प्रथम दृष्टया मामला आनर किलिंग का सामने आया है।
जानिए बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या कर उसका सिर काट दिया और उसको नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पिता शाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। नाले से मृतहा शाहिना का सर बरामद करने के लिए खोजबीन जारी है। शाहिद को हिरासत में लेकर पुलिस युवती का सिर बरामद करने के लिए ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है।