पी डीएफ बनाने का बिधि
PDF Trick: किसी भी पीडीएफ फाइल से इस तरह मिनटों में हटाएं पासवर्ड, बचेगा टाइम और खत्म होगी टेंशन
PDF Setting: कई बार आपको ऐसे पीडीएफ डॉक्युमेंट्स मिलते होंगे जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं. बार-बार पासवर्ड डालना जटिल होता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इन तरीकों से पासवर्ड हटा सकते है?
कैसे बनाए पै डीअफ अगर आप डिजिटल (Digital) वर्ल्ड में एक्टिव हैं और डिजिटली डॉक्युमेंट्स भेजने और डाउनलोड करने जैसी चीजें करते हैं तो आप पीडीएफ फाइल से रूबरू होंगे. यह एक फाइल फॉर्मेट है, जिसका इस्तेमाल आजकल सबसे ज्यादा हो रहा है. कई पीडीएफ डॉक्युमेंट्स में जरूरी या गोपनीय जानकारी होती हैं ऐसे में वो पासवर्ड प्रोटेक्ट (पै डी बनाने के बिधि ) भी होते हैं. ऐसे डॉक्युमेंट्स को खोलने के लिए बार-बार पासवर्ड डालना होता है. इनमें से कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें हमें समय-समय पर ओपन करने की जरूरत होती है, लेकिन बार-बार पासवर्ड डालने की जटिलता परेशान करती है. आज हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके जिनसे आप आसानी से किसी भी डॉक्युमेंट्स से पासवर्ड हटा सकते हैं.
1. बिना किसी ऐप या पै डी अफ के खुद ऐसे हटाएं
पहले हम ये जानेगे पै डी अफ वो तरीका जिसमें आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप खुद कुछ स्टेप्स फॉलो करके पासवर्ड हटा सकते हैं.
अपने डिवाइस पर कोई भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल ओपन कर लें.
अब उस डॉक्युमेंट को प्रिंट कमांड दें.
प्रिंट कमांड देने के बाद जो पेज सामने खुलेगा, उसमें प्रिंट की जगह ‘Save as PDF’ के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सेव कर लें.
सेव किया गया यह पेज आप जब चाहें तब बिना पासवर्ड के खोल पाएंगे.
2. सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसे हटाएं
अब हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिससे आप बिना डुप्लीकेट फाइल बनाए ओरिजनल फाइल से पासवर्ड हटा सकते हैं. इसके लिए आपको एडोब एक्रोबेट प्रो (Adobe Acrobat Pro) की मदद लेनी होगी.
सबसे पहले तो अपने डिवाइस में एडोब एक्रोबेट प्रो (Adobe Acrobat Pro) सॉफ्टवेयर के होने को सुनिश्चित कर लें. अगर आपके पास यह सॉफ्टवेयर (Software) है तो इसमें कोई भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड डॉक्युमेंट्स ओपन करें.
अब लॉक आइकन के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको परमीशन डिटेल्स पर जाना होगा. आपके पास फाइल मेनू और फिर प्रोपर्टीज होते हुए सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाने का भी विकल्प होगा.
ऊपर दिए गए कमांड के बाद आपके सामने Security Method का ऑप्शन आएगा.
आपको नीचे ड्रॉप डाउन मेनू में आना है. यहां NO Security ऑप्शन चुनते हुए ओके पर क्लिक करें.
इसके बाद फाइल को सेव कर लें. ऐसा करते ही उस डॉक्युमेंट्स से पासवर्ड हट जाएगा.
3. आईफोन यूजर्स ऐसे हटाएं पासवर्ड
क्योंकि ऐप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) का सॉफ्टवेयर दूसरे फोन और डिवाइस से अलग होता है, ऐसे में इस स्मार्टफोन में पीडीएफ से पासवर्ड हटाने का तरीका भी थोड़ा अलग है. आपको पासवर्ड हटाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1- सबसे पहले तो आप अपने फोन में ऐप स्टोर की मदद से PDF Expert App डाउनलोड कर लें.
2-अब ऐप को ओपन करें और फिर मेन्यू पर क्लिक करें.
3-इसके बाद फाइल्स फोल्डर पर क्लिक करते हुए कोई भी पीडीएफ फाइल (पासवर्ड प्रोटेक्टे हो) चुन लें.
4-पासवर्ड डालकर उस फाइल को एक बार ओपन करें और ऊपर दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक कर दें.
5-अब आपको चेंज पासवर्ड का विकल्प दिखाई देगा. यहां जाकर आपको चेंज पासवर्ड का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है.
6- सबसे लास्ट में आपको रिमूव्ड पासवर्ड पर क्लिक करते हुए बाहर आ जाना है.
7- इस तरह आप आईफोन में भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हटा सकते हैं.
ये सभी पड़िए
PDF Trick: किसी भी पीडीएफ फाइल से इस तरह मिनटों में हटाएं पासवर्ड, बचेगा टाइम और खत्म होगी टेंशन
PDF Setting: कई बार आपको ऐसे पीडीएफ डॉक्युमेंट्स मिलते होंगे जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं. बार-बार पासवर्ड डालना जटिल होता है. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इन तरीकों से पासवर्ड हटा सकते हैं.
FOLLOW US:
.