बदलेगा मौसम का मिजाज यूपी-बिहार-दिल्ली सहित कुछ राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल

इस बार सितंबर से पहले मॉनसून की विदाई की शुरुआत हो सकती है. मॉनसून का सीजन अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है यानी कि वह अब अपनी ढलान की तरफ है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सितंबर के पहले हफ्ते में ही मॉनसून की विदाई की शुरुआत हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, बिहार, दिल्ली से लेकर कई राज्यों तक आज बारिश हो सकती है
दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में आज होगी बारिश
दिल्ली-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है. सोमवार को कई राज्यों में बारिश हुई थी और आज का न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली में आज हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात के अहमदाबाद में आज बादल छाए रह सकते हैं. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रहने वाला है
मध्य प्रदेश में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज यहां तेज बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में आज का न्यूतनम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होगी.