कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ‘सत्यप्रेम की कथा’ का टाइटल पहले ‘सत्यनारायण की कथा’ था, जिसे मेकर्स ने बदल दिया है। इस बीच खुद कार्तिक ने अपना और कियारा का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है।
कार्तिक आर्यनऔर कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। 31 जुलाई को कियारा आडवाणी का बर्थडे था। उन्हें बधाई देते हुए कार्तिक ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, “जन्मदिन मुबारक हो कथा। तुम्हारा सत्यप्रेम।” पोस्टर में कार्तिक और कियारा रोमांटिक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं और बैकग्राउंड में सॉफ्ट म्यूजिक सुनाई दे रहा है।
बदल दिया फिल्म का नाम
फिल्म का नाम पहले ‘सत्यनारायण की कथा’ था। यहां तक कि इसका लोगो तक रिलीज कर दिया गया था। लेकिन मेकर्स ने अब टाइटल बदलकर ‘सत्यप्रेम की कथा’ कर दिया था। दरअसल, सत्यनारायण भगवान विष्णु का एक नाम है और उनकी कथा को सत्यनारायण की कथा कहा जाता है , जो भारतवर्ष में विशेष आस्था के साथ की जाती है। फिल्म के मेकर्स ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए टाइटल बदला है।