बरसठी में खेल मैदान का हुआ उद्घाटन किए सीडीओ
रिपोर्ट दीपक शुक्ला बरसठी
बरसठी (जौनपुर) – सीडीओ अनुपम शुक्ल ने विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा इस बार प्रयास है कि शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए गीत भी लिखा गया है।मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह तरह के जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। वह विकास खण्ड के गनेशपुर गांव में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से बने खेल के मैदान का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा।
उद्घाटन के बाद सीडीओ ने मैदान पर जाकर क्रिकेट भी खेला। सीडीओ खेल के मैदान को देखकर प्रसन्नता जताई और लोगो की मांग पर उसे मिनी स्टेडियम बनाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद उन्होंने गांव में बने पंचायत भवन का भी निरीक्षण कर ग्राम प्रधान गुलाब यादव की सराहना की।
इसके बाद सीडीओ ब्लॉक मुख्यालय पहुँच कर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बनवाये गये नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया और उसका निरीक्षण कर जानकारी ली।बीडीओ द्वारा बनवाये गये नक्षत्र वाटिका को देख कर सीडीओ प्रभावित हुए और उसे प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में बनवाने के लिए बीडीओ से कहा।सीडीओ ने वाटिका में आये खर्च को भी पूछा और कहा कि आंगनबाड़ी व परिषदीय विद्यालयों के कैम्पस में इस तरह से बनवाया जाय।
इसके बाद सीडीओ ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक पर लगे साइनबोर्ड पर हस्ताक्षर भी किया।उनके साथ डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन,विजय सिंह, शशि सिंह, मनोज यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र यादव ग्राम प्रधान गुलाब यादव,सहित कई लोग उपस्थित रहे।