भारत ही नही विदेशो में भी धूम मचा रही ये ‘मेड इंडिया ‘कार
भारत से दिसंबर 2021 का कार एक्सपोर्ट का डेटा सामने आ गया है। बीते महीने यानी दिसंबर 2021 में 54,846 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए। इयर ऑन इयर के आधार पर 4 पर्सेंट की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में 57,050 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई थी। आइए एक नजर डालते हैं कि किस कार का कितना एक्सपोर्ट हुआ।
डिजायर – 6,214 यूनिट्स
बलेनो – 4,865 यूनिट्स
क्रेटा – 4,649 यूनिट्स
वर्ना- 4,084 यूनिट्स
वेंटो – 3,314 यूनिट्स
सनी 3,314 यूनिट्स
ग्रैंड आई 10 – 3,089 यूनिट्स
सेल्टॉस – 2,568 यूनिट्स
ब्रेजा – 2,208 यूनिट्स
स्विफ्ट- 2,080 यूनिट्स
एक्सपोर्ट होने वाली कारों की लिस्ट में सुजुकी का बोलबाला रहा। टॉप 10 की बात करें तो एक्सपोर्ट हुई टॉप 10 कारों में 4 कारें मारुति की रहीं। इसके अलावा ह्यूंदै, किआ और फॉक्सवैगन की कारें भी शामिल रहीं। एक्सपोर्ट के मामले में सुजुकी डिजायर नंबर वन पर रही।