वाराणसी:मिर्जामुराद में दो बाइको की भिडंत में तीन कांवडि़यो की मौत, दो घायल

वाराणसी:मिर्जामुराद में दो बाइको की भिडंत में तीन कांवडि़यो की मौत, दो घायल

वाराणसी।मिर्जामुराद में सावन के तीसरे आज सोमवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत होने के बाद आनन फानन पुलिस टीम की तैनाती कर घायलों को अस्‍पताल भी भेज दिया गया। वहीं खजुरी में हाइवे की आरक्षित लेन में हादसा होने की वजह से दो कांवड़िया भी घायल हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों से नोंकझोंक भी हुई।

वहीं जानकारी होने के बाद एसपी ग्रामीण और एसडीएम भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया मिर्जामुराद में एनएच 19 के हाइवे पर खजुरी में सोमवार की दोपहर कांवड़ियों के लिये आरक्षित लेन में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में दो कांवड़िया घायल भी हो गये।
घटनास्थल पर एम्बुलेंस के न पहुंचने पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक भी हुई। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी और एसडीएम (राजातालाब) गिरीश द्विवेदी ने मौका मुआयना कर घायलो से मुलाकात की।

पल्सर बाइक (यूपी 70 ईपी 9771) पर प्रयागराज के नैनी (सरईपुरवा) निवासी विनय पटेल व महेबा (नैनी) निवासी अंकित मल्लाह व श्यामबाबू बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के बाद वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे। मिर्जामुराद थानांतर्गत खजुरी के पास प्रयागराज की ओर से जलाभिषेक करने वाराणसी जा रहे स्पेंडर सवार (एम एच 40 एम 9747) भदोही जिले के गुलौरी (उपरवार) निवासी दीपक तिवारी व एक अन्य कांवड़िया की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी।

घायल कांवड़ियों के काफी देर तक सड़क पर पड़े रहने और एंबुलेंस के आने में देरी होने पर ग्रामीणों व पुलिस में जमकर नोंकझोंक हुई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल विनय पटेल, अंकित मल्लाह व एक अन्य को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दीपक तिवारी व श्यामबाबू को खजुरी स्थित सूर्यांश हास्पिटल में भर्ती किया गया। एसपी ग्रामीण और एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायल कांवड़ियों का हाल जाना।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update