विधानसभा चुनाव में फोर्स रुकने के लिए सीओ मड़ियाहूं विद्यालय का किया निरीक्षण
रिपोर्ट – दीपक शुक्ला बरसठी
बरसठी, (जौनपुर) – स्थानीय पुलिस विधान सभा चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स के ठहराव के लिए बुधवार को सीओ मड़ियाहूं और बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने रसुलहा स्थित किसान इंटर कालेज का निरीक्षण किया और फोर्स के ठहरने की उचित व्यवस्था देखी।
विधान सभा चुनाव को लेकर सीओ मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय और थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने रसुलहा परियत स्थित किसान इंटर कालेज का निरीक्षण किया कि विद्यालय में फोर्स ठहरने के लिए कमरे,शौचालय, बिजली, पानी आदि का समुचित व्यवस्था के विषय मे जानकारी लिया कि जिससे फोर्स ठहरने में किसी प्रकार की समस्या न हो।बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बताया कि यहां फोर्स रुकने की समुचित व्यवस्था बताया।