सपा प्रत्याशी को दिखा अपने घर की छत पर बीजेपी का झंडा तो जानिए क्या हुआ
सपा प्रत्याशी को दिखा अपने घर की छत पर बीजेपी का झंडा तो जानिए क्या हुआ
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय अपना रोड शो करते हुए जब अपने घर के सामने से गुज़रे तो यह देखकर बेचैन हो गए कि उनके ही पैतृक आवास पर बीजेपी का झंडा फहरा रहा था.
झंडा देखकर नारद राय की आँखों में आंसू आ गए. कुछ ही देर में वह फूट-फूटकर रोने लगे और रोते-रोते अपने ही प्रचार वाहन पर बेहोश हो गए. नारद राय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय ने अपने पैतृक आवास पर बीजेपी का झंडा देखकर कहा कि हमारे घर में जो आग लगाना चाहते हैं घर उनका भी सुरक्षित नहीं रहेगा.
अपने घर की तरफ इशारा करते हुए नारद राय ने कहा कि हमारे घर पर भाजपा का झंडा लगाने वालों, हमारे दिल को तोड़ने वालों, मैं किसी का बुरा नहीं चाहता, भगवान न करे कि मैं किसी का बुरा सोचूँ. हाँ मेरे साथ गलत हो रहा है. इसके बाद वह रोने लगे और अपने प्रचार वाहन पर ही गिरकर बेहोश हो गए.
दरअसल नारद राय के भाई वशिष्ठ राय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यह झंडा इसी वजह से उनके घर पर लगा हुआ है और नारद राय इसी वजह से बीजेपी को लेकर सख्त नाराज़ हैं.