जौनपुर।जलालपुर कुटीर पीजी कालेज चक्के में मनाया गया योग दिवस
कुटीर पीजी कालेज चक्के में मनाया गया योग दिवस
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — कुटीर पीजी कॉलेज चक्के मे शासकीय निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिक्षक के उपस्थिति में महाविद्यालय के 98 यूपी बटालियन एवं एनएसएस तथा रोवर/रेंजर्स के छात्रो ने मिलकर किया योग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योग प्रशिक्षक शंभूनाथ ने भुजंगासन, मयूरासन,कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम के साथ अनेक प्रकार का आसन कराया और बताया कि केवल योग के द्वारा ही हम अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा कर रोगो से बचाव कर सकते हैं ।
इसलिए नियमित रूप से योग करना चाहिए।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि योग एक प्रवृत्ति है यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बनाए रखने में हमारे जीवन में एक पथ प्रदर्शक बनता चला आ रहा है। योग की प्रत्ये्क गतिविधि लचीलेपन, शक्ति, संतुलन में सुधार और सद्भाव प्राप्त करने की कुंजी है।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र दुबे, डॉ अमरेश, डॉ सीवी पाठक, लेफ्टिनेंट डॉ चित्रसेन गुप्त ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय यादव, ग्रंथाध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र ,कृष्ण प्रताप दुबे, डॉ रामेश्वर नाथ मिश्र, रत्नाकर पाठक, कृष्ण कुमार मिश्र ,उपेंद्र, हितेंद्र दुबे, उदय राज यादव, अखिलेश, राकेश, इंद्रेश विश्वकर्मा समेत आदि लोग उपस्थित रहे।