जौनपुर।नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला से छीनी चेन
नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला से छीनी चेन
जौनपुर।बदलापुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत आने वाले दुगौली खुर्द गांव के पास तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार नकाब पोश बदमाशो ने तमंचे से आतंकित कर महिला के गले से सोने की चैन सहित कनफूल छींनकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले धन्नी गोपाल पुर गांव निवासिनी संगीता पत्नी अनिल यादव शनिवार दोपहर करीब 1-30बजे अपने पुत्र प्रवीण के साथ बदलापुर से दवा लेकर वापस घर लौट रही थी।
बदलापुर शाहगंज मार्ग स्थित शाहपुर पीली नदी क्रॉस कर दुगौली खुर्द गांव की पुलिया के पास पहुंची थी कि सुपरस्प्लेंडर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशो ने उनकी बाइक रोककर चाभी निकालते हुए प्रवीण पर तमंचा सटा संगीताके गले से सोने की चेन व कनफूल छींनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही घनश्यामपुर चौकी प्रभारी ईश्वरचंद्र त्रिपाठी, कोतवाल संजय वर्मा व सीओ अशोक कुमार सिंह मय फोर्स घट नास्थल पहुंच गए पुलिस मामले की छान -बीन मे जुटी हुई है।