Jaunpur :टीनसेड रखने पर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस पर पथराव, एसआई सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी

Oplus_131072
- टीनसेड रखने पर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस पर पथराव, एसआई सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी
जौनपुर–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में बुधवार की सुबह एक विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों मे हुए विवाद हो गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस के ऊपर एक पक्ष ने लाठी- डंडा और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया जिसमे एक एस आई सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गये। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि एक विवादित जमीन को लेकर लालबहादुर पटेल और दूधनाथ सिंह के बीच बहुत पहले से न्यायालय मे मुकदमा चल रहा है।
उसी जमीन पर पटेल पक्ष के लोग टीन शेड रख रहे थे जिसका विरोध दूधनाथ सिंह पक्ष से अनीस सिंह ने किया।इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।दूधनाथ पक्ष से डायल 112 को फोन किया गया।सूचना पर पहुँची 112 पुलिस मामले की गंभीरता को देखकर थाना पुलिस को सूचना दी।
@इसके बाद मौकास्थल पर पहुँची थाना पुलिस पर पटेल पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने ईंट पत्थरों व डंडों से हमला बोल दिया।जिसमें थाना के एस आई विजय सिंह, सिपाही प्रभात मौर्या, तथा महिला सिपाही पूनम और गीता घायल हो गयी।इसके बाद मौकास्थल पर और पुलिस फोर्स पहुँची तब जाकर स्थिति काबू में हुई।
पुलिस ने इस मामले मे 10 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश मे जुट गयी है।
इस मामले मे पुलिस ने पटेल पक्ष के विकास और नीरज तथा चार महिलाओं मे उर्मिला पटेल,ऊषा पटेल,अनीता पटेल,सरोज पटेल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है ।