जौनपुर : बीटेक फ़ाइनल ईयर छात्र को मिला कैम्पस प्लेस्मेंट

(जौनपुर) क्षेत्र के सकापुर ग्राम सभा निवासी आदित्य पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय जो इन्स्टिटूट ओफ़ एंजिनीरिंग एंड टेक्नालोजी के बीटेक फ़ाइनल ईयर के छात्र है।
इन्हें crtd tech नामक कम्पनी में फ़ाइनल ईयर के सुरूवात में ही 10 लाख का कैम्पस प्लेस्मेंट मिला है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकी प्रारम्भिक शिक्षा लायंस कॉन्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल में हुआ। तदुपरांत इन्होंने एंजिनीरिंग की तैयारी के लिए कोटा राजस्थान में रहकर ऐलन कैरीअर इन्स्टिटूट में रहकर तैयारी किया। उन्होंने अपने इस कामयाबी का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।